Jharkhand Vidhan Sabha के शीतकालीन सत्र की हुई शुरुआत...सरकार को घेरने की कोशिश में लगा विपक्ष
Dec 19, 2022, 15:44 PM IST
आज झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई...झारखंड के तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सरकार और विपक्ष के टकराव की पूरी उम्मीद है...साथ ही सदन के बाहर BJP के नेताओं ने झारखंड के तमाम मुद्दों के जरिए हेमंत सरकार को सदन में घेरने की भी बात कही...देखिए पूरी ख़बर...