Jharkhand Weather Update: घने कोहरे की वजह से हवाई सेवा पर असर, रांची से विमानों ने देर भरी उड़ान
Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची में घने कोहरे की वजह से हवाई सेवा पर असर पड़ा है. खास कर (बेंगलुरु) Bengaluru और (कोलकाता) Kolkata से आने वाली विमानों में देरी हुई. बता दें कि हवाई सेवा में देरी होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखें वीडियो.