झारखंडियों को मिलेगी स्थानीयता की पहचान !
Nov 11, 2022, 06:55 AM IST
झारखंड के लिए शुक्रवार (11 नवंबर ) का दिन ऐतिहासिक दिन है. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में डोमिसाइल विधेयक पेश किया जाएगा, जो 1932 के खतिहान पर आधारित है. विशेष सत्र में ओबीसी आरक्षण विधेयक को भी पेश किया जाएगा.