Jio World Plaza Launch: Deepika Padukone से लेकर Janhvi Kapoor तक, सितारों से सजा मुंबई का जियो वर्ल्ड प्लाजा
Nov 01, 2023, 14:45 PM IST
Jio World Plaza Launch: मंगलवार को Jio वर्ल्ड प्लाजा लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट पहुंची थीं और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इवेंट में शामिल हुए सभी सितारे पोज देते नजर आए. वहीं इस इवेंट में किए और सितारे पहुंचे. कैटरीना कैफ, जेनेलिया डिसूजा, नील नितिन मुकेश के साथ रितेश देशमुख, गायिका कनिका कपूर और जावेद जाफरी भी शामिल थे.