जीतन राम मांझी की मांग ‘टीचर बहाली में डोमिसाइल नीति’
Oct 27, 2023, 13:39 PM IST
बिहार में पढ़े-लिखे युवा मजदूरी दूसरे राज्यों में करते हैं और बिहारियों के हिस्से की जो सरकारी नौकरियां है वह बेची जा रही है जैसे लैंड फॉर जॉब और मनी फॉर जॉब के तर्ज पर बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार बिहारी लोगों की है इसलिए बिहारी लोगों को ही नौकरी में प्राथमिकता दिया जाए वोट दे बिहारी और नौकरी पाये बाहरी यह नहीं चलना चाहिए बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होने की बात थी अभी तक उस पर इंप्लीमेंट नहीं किया जा रहा है.