Bihar Politics : Gaya के बाद अब Delhi में गरजेंगे Jitan Ram Manjhi
Feb 27, 2023, 11:22 AM IST
Bihar Politics: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की गरीब संपर्क यात्रा (Garib Sampark Yatra) का रविवार को समापन हुआ...समापन समारोह को लेकर गया के गांधी मैदान में गरीब जगाओ रैली (Jitan Ram Manjhi Rally) का आयोजन किया गया....रैली में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गरीबों की शिक्षा पर जोर दिया....राजनीति में गरीबों की भागीदारी बढ़ाने की अपील की. वहीं बताया कि अब दिल्ली से जुटान होगा...मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी गरीब और अमीर में दूरियां कम करने की बात कही...