जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से कहा, `मैं आपको भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखता हूं`
Jan 28, 2023, 22:44 PM IST
पूर्व सीएम ने गया में कहा कि वह उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं. वही नितीश कुमार से बोध गया में विकाश कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की अभी और विकाश कार्य पर धयान देना होगा.