Jitan Ram Manjhi: ताड़ी और दारू से बैन हटाने वाले सरकार को दो वोट-जीतन राम मांझी
Aug 22, 2023, 11:55 AM IST
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी वजीरगंज के पतेड़ मंगरावा गांव के महादलित टोले में लोगों से मिलने पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री कोबताया गया कि बीते दिनों में दारू के नाम पर आबकारी और पुलिस ने गांव के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. पुलिस के मारपीट से दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चे घायल है. यही नहीं मांझी के सामने एक एक कर सभी घायलों ने अपना दर्द सुनाया. लोगों की दर्द सुन मांझी भड़क गए और उन्होंने खुले मंच से महादलित समाज से अपील करते हुए कहा कि जो सरकार दारु, बालू और ताड़ी पर जो प्रतिबंध है उसको हटाएगा उसे ही अब वोट देना है.