जहरीली शराब मामले पर बोले Jitan Ram Manjhi, कहा-`दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी`
Nov 22, 2023, 22:23 PM IST
Jitan Ram Manjhi On Nitish Kumar: बिहार में संदिग्ध मौत को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बिहार के अलग-अलग जिलों में कुछ संदिग्ध मौतें हुई हैं और कुछ रिपोर्टों के मुताबिक चर्चा है और कयाश लगाया जा रहा है कि मौतें जहरीली शराब के कारण हो सकती हैं. इसी को लेकर बुधवार (22 नवंबर) को जीतन राम मांझी ने बयान दिया और नीतीश कुमार से पूछा कि वह दलितों को थोड़ा-थोड़ा करके मौत क्यों बांट रहे हैं, उन्हें जनरल डायर की तरह लाइन में खड़ा करो और सबको गोली मार दो. जीतन राम मांझी ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान जारी किया.