जीतन राम मांझी के बयान से मची खलबली, कहा-`BPSC में नियुक्ति `मनी फॉर जॉब` स्कीम`
रोहित Oct 26, 2023, 08:22 AM IST सोशल मीडिया X पर जीतन राम मांझी ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि BPSC शिक्षक नियुक्ति मामले की उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है. आरक्षण की अनदेखी कर यह नियुक्ति रेलवे के “लैंड फॉर जॉब” के तर्ज पर “मनी फॉर जॉब” स्कीम के तहत की गई है “पैसा दो सरकारी नौकरी लो” घोटाले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। बिहार सरकार ने युवाओं का बेडा गर्क कर दिया है.