जगन्नाथ महतो के निधन से आहत झामुमो नेता, रांची स्थित सरकारी आवास पर संवाददाता से की बात
Apr 06, 2023, 13:55 PM IST
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन की खबर के साथ राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. पार्टी के नेताओं ने दुख जताते हुए कहा कि जगन्नाथ महतो एक जन नेता थे. उन्होंने पार्टी को बेहतर तरीके से सींचने का काम किया था. झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे. उनकी क्षतिपूर्ति कभी पूरी नहीं की जा सकेगी.