JMM प्रवक्ता Manoj Pandey ने भाजपा पर किया हमला, कहा-`अब जनता उनसे लेगी बदला`
Jharkhand Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर मनोज पांडेय ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से उत्साहित है. भले ही आज झारखंड में तीन लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हों लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा सभी सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त है. मनोज पांडेय ने आगे कहा कि जिस तरह से झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ भाजपा ने बर्ताव किया है, अब वक्त आ गया है कि जनता उनसे बदला लेगी. वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का चारों तरफ बोलबाला हो रहा है और बगैर मुद्दों की बात करने वालों के खिलाफ झारखंडियों ने संकल्प ले लिया है. मंगल पांडेय ने और क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो..