Jharkhand Election 2024 Exit Poll: ज़ी मीडिया के AI एग्जिट पोल पर JMM को भरोसा! प्रवक्ता Dr. Tanuj Khatri ने कही ये बात

शुभम राज Nov 21, 2024, 14:09 PM IST

Jharkhand Election AI Exit Poll 2024: ज़ी मीडिया के एआई एग्जिट पोल Zeenia पर जेएमएम (JMM) प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने भरोसा जताते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि- 'तमाम एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल लाए हैं. लेकिन ज़ी मीडिया का एग्जिट पोल लोकसभा में भी सही रहा है, इस बार भी सही रहेगा, क्योंकि झारखंड की जनता ने मूड बना लिया है कि सरकार को वापस लाना है'. इसके आगे तनुज खत्री ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link