Draupdi Murmu का समर्थन करेगी JMM
Jul 15, 2022, 07:55 AM IST
राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया है. जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने सभी विधायकों और सांसदों को पत्र लिखकर द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का निर्देश दिया है...JMM के इस फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है, देखिए पूरी ख़बर !