JNU एक बार फिर से बना जंग का मैदान...Shivaji के कथित अपमान को लेकर भिड़े दो पक्ष
Feb 20, 2023, 14:22 PM IST
JNU Latest News: दिल्ली की JNU में एक बार फिर से हंगामा हुआ है....छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर जेएनयू में बवाल हुआ...रविवार को जेएनयू में नया विवाद खड़ा होता दिखा...जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के स्टूडेंट के बीच झड़प हो गई...राइट विंग एबीवीपी का आरोप है कि छत्रपति शिवाजी का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अपमान हुआ...देखिए पूरी ख़बर...