महापर्व छठ में गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ बना लोकप्रिय गीत, लोग गाना गा मना रहे छठ
Oct 29, 2022, 23:22 PM IST
बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के राज्यों में छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं. इस पर्व पर मधुर-मधुर गीत भी रिलीज किए जाते हैं. छठ पर्व के लिए वैसे तो कई गीत गाए गए हैं, लेकिन भोजपुरी गीत "जोड़े-जोड़े फलवा सुरुज देव" इन दिनों काफी हिट हो रहा है.