Joshimath Sinking: पानी से जोशीमठ हुआ खोखला...खतरे में जोशीमठ का अस्तित्व
Jan 12, 2023, 13:33 PM IST
Joshimath Sinking: Uttarakhand के जोशीमठ में घर, मकान, दुकान और सड़कों पर दरारें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं....यहां कभी भी, कहीं भी, किसी भी जगह पर नई दरारें उभर रही हैं, और ये दरारें छोटी नहीं हैं, ये दरारें डराने वाली हैं...अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर जोशीमठ में रह रहे लोगों का आखिर क्या होगा ?...देखिए पूरी ख़बर...