कैलाशपति मिश्र की जन्मशती पर आयोजित समारोह को JP Nadda ने किया संबोधित, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे
Oct 05, 2023, 18:22 PM IST
JP Nadda In Patna: आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर पटना पहुंचे और आज उन्होंने कैलाशपति मिश्र जनशताब्दी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कैलाशपति मिश्र को बिहार बीजेपी का 'भीष्म पितामह' बताया तो वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला. (JP Nadda Speech) जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बिहार सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में डूबी हुई है. उसे भाई को भाई से लड़ाने का शौक है. अब ऐसी सरकारों को अलविदा कहने का समय आ गया है और भारतीय जनता पार्टी को लाने का समय आ गया है.