Jharkhand Politics: BJP विधायक JP Patel ने बदला पाला, Lok Sabha चुनाव से पहले Congress का दामन थामा
Jharkhand Politics: झारखंड की राजनीति में रोज नया उलटफेर देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिन (19 मार्च) को सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई. वहीं आज (20 मार्च) को मांडू से बीजेपी विधायक जेपी पटेल कांग्रेस के हो गए. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर झारखंड की सियासत गर्म हो गई है. देखें वीडियो.