JPSC News: 252 युवा बने अफसर, CM Hemant Soren सौंपा नियुक्ति पत्र
Jul 08, 2022, 23:22 PM IST
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC Recruitment 2022) की तरफ से आयोजित जूनियर इंजीनियर की परीक्षा विवादों में आ गई है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है.इसी बीच एक ऑडियो वायरल (JSSC Viral Audio) हो गया है, इस में 20-20 लाख में पेपर की सौदेबाजी (JSSC Paper Leak) का जिक्र है.