Ranchi News: JTET सफल सहायक अध्यापकों का प्रदर्शन, रांची में वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन
Jul 15, 2023, 15:22 PM IST
रांची में आज जेटेट के सफल सहायक अध्यापकों ने आंदोलन किया. आंदोलन कर रहे अध्यापकों की मांग वेतनमान को लेकर है. अध्यापकों की मांग है कि वेतनमान को 2012 नियुक्ति नियमावली के मुताबिक किया जाए. प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का मुख्यमंत्री आवास को घरने का कार्यक्रम था. लेकिन मोरहाबादी मैदान के सामने ही सहायक अध्यापकों को रोक दिया गया.