`जेल की रोटी` खाने के लिए अब नहीं करना होगा `अपराध`, कैदी और जेलर बनेंगे वेटर
Sep 03, 2022, 23:46 PM IST
ग्राहकों को जेल के अंदर खाना खाने का अनूठा अनुभव देने के लिए जमशेदपुर में एक जेल थीम आधारित रेस्तरां 'कैदी किचन' खोला गया. जेल की कोठरी जैसी बैठने की जगह, कैदियों के भेष में वेटर और हथकड़ी लिए जेलर, लोगों को सेवा देंगे.