लड़कियों पर विवादित बयान से फंसे Kailash Vijayvargiya !
Aug 20, 2022, 13:52 PM IST
Kailash Vijayvargiya Controversial Remark: बिहार में नई सरकार का गठन हुए अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता होगा कि विवादों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आ गई. सरकार के मंत्रियों को लेकर जहां बीजेपी हमलावर हो गई है तो वहीं अब खुद एक बीजेपी के कद्दावर नेता ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है, Kailash Vijayvargiya ने कहा 'जैसे लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड बदलती हैं, बिहार के मुख्यमंत्री वैसे ही साथ बदलते हैं'....अपने बयान पर कैलाश ने सफाई तो दी, लेकिन विवाद घटने के बजाय और बढ़ गया....देखिए पूरी ख़बर !