Kaimur Viral News: 35 बार अपने पति के पास से भागी पत्नी, भीख मांगने सड़क पर उतरा `बेचारा पति`
Jan 06, 2023, 20:55 PM IST
बिहार के कैमूर जिले (Kaimur News ) से अजीबों गरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला 5 साल में 35 बार अपने पति के पास से भाग गई. बाद में उसका पति हर बार उसे पुलिस की मदद से ढूंढ लाता था, लेकिन इस बार पिछले महीनों से महिला नहीं मिल सकी है. अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान अफने पति दो बच्चों को लेकर भीख मांगकर किसी तरह पेट पालने को मजबूर है.