Jharkhand Election Result 2024: Gandey सीट पीछे चल रहीं Kalpana Soren ने कहा- `थोड़ा वेट कीजिए, नतीजे कुछ और होंगे`
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड के गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन लगातार पीछे चल रही है. इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत की है. बातचीत में कल्पना सोरेन ने कहा कि- 'थोड़ा और वेट कीजिए, काउंटिंग अभी जारी है'. इसके आगे कल्पना सोरेन ने और क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.