Saharsa के Kamlesh ने न्यायिक सेवा में हासिल की 64 वीं रैंक
Nov 19, 2022, 08:00 AM IST
Saharsa : दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और छोले-भटूरे की दुकान लगाने वाले शख्स को बेटे के सामने एक पुलिस वाले ने थप्पड़ जड़ दिया, यह बात बेटे को दिल पर लगी और आज उसी लड़के ने जज बनकर इसका बदला ले लिया है...देखिए पूरी ख़बर !