Kangana Ranaut: श्री कृष्ण की नगरी पहुंचीं कंगना, दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
Nov 03, 2023, 12:29 PM IST
Kangana Ranaut: कुछ दिन पहले अभिनेत्री कंगना रनौत भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारका नगरी में पहुंची थी. वहां पहुंचकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था "कुछ दिनों से मेरा हृदय बहुत व्यथित था, मन चाह रहा था कि द्वारकाधीश के दर्शन करूँ द्वारका. वहीं कंगना द्वारकाधीश मंदिर से लौटने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताती है "यह अविश्वसनीय था. मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका दिव्य है. हमें जितना हो सके आना चाहिए. भगवान कृष्ण का स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं.