बकरे का भगवान के प्रति भक्ति देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो
Oct 12, 2022, 16:33 PM IST
Kanpur Goat Video: बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट) में संध्या आरती के दौरान भक्ति का अनोखा रूप देखने को मिला. मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बकरे को झुकी हुई मुद्रा में खड़ा देखा गया है. भक्तों के जयकारों के बीच प्राथना के मुद्रा में एक बकरे का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. बकरे का भगवान के प्रति भक्ति देखकर आप हैरान रह जाएंगे.