कच्ची कांवरिया पथ पर पैदल रास्ता तय कर रहे कांवरिये, कांवड़ियों के रंग में रंगा सुलतानगंज
Jul 04, 2023, 19:37 PM IST
भागलपुर के सुलतानगंज से बैधनाथ धाम देवघर की 105 किलोमीटर की दूरी कच्ची कांवड़िया पथ से पैदल तय करते है. आज सावन के शुरुआत होते ही कच्ची कांवड़िया पथ शिव भक्तों से गुलजार हो चुका है. नेपाल भूटान समेत देश के कई राज्यों से श्रद्धालु सुलतानगंज पहुंच रहे है यहां उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं.