द्रास में कारगिल विजय दिवस का समारोह, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Jul 26, 2023, 18:50 PM IST
कारगिल युद्ध की जीत को याद करने के लिए आज देश भर में 24वां वजय दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान द्रास में खास तैयारियां की गई है. द्रास भारत के लद्दाख़ में करगिल जिले में स्थित एक बस्ती है. विजय दिवस को मनाने के लिए द्रास में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्रास पुहंचे. वहां पहुंच कर राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांलजि दी.