Karnataka elections: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
Apr 12, 2023, 10:44 AM IST
Karnataka elections BJP First LIst: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार रात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. 189 उम्मीदवारों की सूची में 52 नए चेहरों के नाम शामिल हैं. चुनावी राज्य, जिसमें विधानसभा की 224 सीटें हैं, वर्तमान में 119 भाजपा विधायक हैं. कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के 28 विधायक हैं.