कार्तिक कुमार ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
Sep 01, 2022, 08:11 AM IST
नीतीश सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने मंत्री पद से इस्तीफा (Kartik Kumar Resigns) दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कार्तिक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अपहरण मामले में केस दर्ज होने की वजह से कार्तिक कुमार विवादों में थे. गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है. उनके इस्तीफे पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi ) ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है , अभी और कई विकेट गिरेंगे.