इस्तीफे पर Kartik Kumar का बड़ा बयान, कहा- `मेरा इतिहास उठाकर देख लीजिए`
Sep 01, 2022, 14:11 PM IST
गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने मंत्रीपद से इस्तीफा (karthik kumar resigns) दे दिया है. कार्तिक कुमार का इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्वीकार कर लिया है. मंत्री आलोक मेहता को गन्ना एवं उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा गया है. आज सुबह ही कार्तिक कुमार का विभाग भी बदला गया है. कार्तिक कुमार नीतीश कैबिनेट में कानून मंत्री थे. अपहरण केस की वजह से विवादों में थे कार्तिक कुमार, इस्तीफे के बाद पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'मेरा इतिहास उठाकर देख लीजिए'....साथ ही उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बीजेपी के नेताओं ने हाय-तौबा मचाई', 'पार्टी और मेरा व्यक्तित्व धूमिल हो रहा था, इसलिए पार्टी हित में इस्तीफा दिया'...सुनिए और क्या बोले कार्तिक कुमार !