हाजीपुर के कोनहारा घाट पर दिखी अनोखी तस्वीर, भूतों का लगा मेला
Nov 27, 2023, 11:48 AM IST
हाजीपुर का ऐतिहासिक कोनहारा घाट लाखों श्रद्धालुओं से भरा दिखा. हालांकि यहां जिला प्रशासन की तरफ से कंट्रोल रूम और स्वच्छता-सुरक्षा का व्यापक प्रबंध भी किया गया था. हर जगह मजिस्ट्रेट के साथ में पुलिस दलबल के साथ तैनात दिखे. सड़क पर तैनात श्रद्धालु एवं यात्रियों को रास्ता बताने में एवं दिशा निर्देश देने में स्काउट गाइड के छात्रों ने भी अहम रोल निभाया. दुनिया के सबसे बड़ा भूतों का मेला. आस्था से जुड़ी कई अनुष्ठान की अनोखी तस्वीर. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगती है कौनहारा घाट पर दुनिया के सबसे बड़ा भूतों का मेला.