51 साल की उम्र में बोल्ड लुक से फैंस को पागल कर रही `कश्मीरा शाह`
Dec 15, 2022, 11:11 AM IST
51 साल का उम्र में भी कश्मीरा शाह बोल्डनेस का जलवा बिखेर रही हैं. कश्मीरा शाह ने हाल ही में अपना शानदार जन्मदिन बनाया था. उनके जन्मदिन की वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया था. अब एक ऐसी ही वीडियो कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जो किसी क्रूज पर बनाई गई है, इस वीडियो में कश्मीरा का बोल्ड अंदाज देख कर उनके फैंस की सांसे मानो थम सी गई.