Kate Shrama Viral Video: एक्ट्रेस के हॉट फिगर को देखकर फैंस हुए लट्टू, बिकिनी पहनकर पानी में लगाई आग
Aug 11, 2023, 19:59 PM IST
Kate Shrama Viral Video: केट शर्मा के वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. दरअसल एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो शेयर करते रहती हैं. ऐसे में केट शर्मा का एक और पोस्ट वायरल हो रहा हैं. वायरल हो रहे पोस्ट में केट शर्मा बिकिनी पहनी हुई नजर आ रहीं हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस खुब लाइक कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर केट शर्मा का हॉट फोटो छाया हुआ है.