Katihar (Bihar): कटिहार घटना पर जन अधिकार पार्टी के नेता Pappu Yadav ने दिया बयान
Jul 27, 2023, 22:52 PM IST
Katihar Firing Incident: बुधवार को कटिहार में हुए फायरिंग की घटना को लेकर बिहार में सियासत काफी गर्मा गई है. कटिहार घटना पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपना बयान दिया और कहा कि इस मामले में अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है. इसकी जांच होनी चाहिए. कटिहार से लेकर दरभंगा तक प्रशाशन लापरवाह रहा है.