कटिहार में सुखाड़ से स्थिति हुई विकराल, 16 प्रखंड में धान की पैदावार हुई प्रभावित
Jul 23, 2022, 18:21 PM IST
पानी के अभाव में किसानों की धरती सूखती चली जा रही है.. पिछले 27 दिनों से इस क्षेत्र में आसमान से पानी का एक बूंद भी नहीं बरसा है.. बिहार सरकार का मौसम विभाग भी संपूर्ण रूप से बारिश के बारे में सटीक जानकारी देने में असमर्थ रहा है..सभी पूर्वानुमान फेल हो गया है..जिले में लगभग 82 हजार हैक्टेयर धान की रोपायी प्रभावित हुई है..दशकों बाद ऐसा देखा जा रहा है.