JDU Delhi Meeting: `NDA अपने बलबूते चुनाव लड़ेगा`, जेडीयू की बैठक से पहले बोले KC Tyagi
KC Tyagi On JDU Delhi Meeting: दिल्ली में कल जेडीयू का महामंथन होने जा रहा है. बता दें कि कार्यकारिणी की इस बड़ी बैठक के लिए कई दिग्गज नेता दिल्ली आ चुके हैं. इस बैठक से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि केसी त्यागी ने इस बैठक को लेकर कहा है कि- 'एनडीए अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार जी इसके नेता होंगे'. देखें वीडियो.