KCR Bihar Visit: डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने कहा- गरीब राज्यों की तरक्की जरूरी
Sep 01, 2022, 08:11 AM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) 31 अगस्त को पटना आए. केसीआर (KCR) ने गलवान घाटी में शहीद जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मदद राशि सौंपा. सिकंदराबाद में आग से मरने वाले बिहार के मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की और पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इसी तरफ सभी राज्य एक दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे तभी देश तरक्की करेगा. फेडरल सिस्टम को मजबूत करने की जरुरत. गरीब राज्यों को आगे नहीं बढ़ाएंगे तब तक देश विकास नहीं कर सकता.