Kemdrum Yog Upay: कुंडली में है केमद्रुम योग तो हो जाएं सावधान, इन उपायों से असर हो जायेगा कम
Jul 27, 2023, 20:56 PM IST
Kemdrum Yog Kundli Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में केमद्रम योग बनता है उसे मानसिक रोग होते हैं. ऐसा व्यक्ति को अक्सर मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती है. उसे जीवन में कभी भी भाग्य का साथ नहीं मिलता है, जिसके कारण उसे कभी सफलता नहीं मिलती है.