Periods leave : लड़कियों के लिए सीएम का अनोखा फैसला, अब पीरियड्स में भी मिलेगी छुट्टी
Jan 28, 2023, 18:22 PM IST
Periods leave : केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सभी गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए पीरियड और मेटरनिटी को लेकर बेहतरीन फैसला किया है. इस फैसले के तहत सीएम ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली जितनी भी लड़कियां हैं उन सभी को मेटरनिटी के साथ साथ मंथली सर्कल के दौरान भी लीव दी जाएगी.