ख़बर बिहार: आज की सबसे बड़ी ख़बरें, 12 अगस्त
Aug 12, 2019, 21:45 PM IST
अनुच्छेद 370 को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच ठन गई है. निखिल आनंद के बयान पर श्याम रजक ने पलटवार किया तो अब बीजेपी ने श्याम रजक को बेवकूफ कहा है. वहीं आरजेडी ने फिर से कहा है कि JDU अपना स्टैंड क्लीयर करे.