ख़बर बिहार : आज की सबसे बड़ी ख़बरें, 17 अगस्त
Aug 17, 2019, 21:45 PM IST
अनंत सिंह के घर से एके 47 रायफल के साथ ग्रेनेड और बड़ी संख्या में कारतूस मिलने के मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है. माना जा रहा है कि ये एके-47 जबलपुर ऑर्डिनेस फैक्ट्री से चोरी हुए हथियारों में से एक हो सकता है. जबलपुर से गायब हुए कई एके-47 मुंगेर से बरामद किए गए थे.