ख़बर बिहार : आज की सबसे बड़ी ख़बरें, 28 दिसंबर
Dec 28, 2018, 21:27 PM IST
बाहुबली अनंत सिंह के महागठबंधन में एंट्री को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. चाहे RJD हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों में अनंत सिंह को लेकर दो राय है. एक पक्ष अनंत सिंह का स्वागत करता है और दूसरा विरोध. साथ ही दोनों ही खेमे आखिरी फैसला अपने -अपने आलाकमान पर छोड़ रहा है. महागठबंधन में शुरू हुई इस खींचतान का असल मजा तो जेडीयू ले रही है.