ख़बर बिहार : आज की सबसे बड़ी ख़बरें, 31 अगस्त
Aug 31, 2019, 21:27 PM IST
AK 47 कांड में फंसे बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज पुलिस रिमांड पर ले गई. पुलिस अब अनंत सिंह से अगले 48 घंटे तक पूछताछ करेगी. लेकिन इस बीच उनकी गिरफ्तारी, जांच अधिकारी और पड़ोसी विवेका पहलवान के भतीजे का AK 47 के साथ वीडियो वायरल होने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है..