ख़बर झारखंड : आज की सबसे बड़ी ख़बरें, 15 मार्च
Mar 15, 2019, 21:36 PM IST
अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि महागठबंधन में डील फाइनल हो गया है. आज दिल्ली में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, उमंग सेंगर, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात हुई.सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने JMM को राजमहल,गिरिडीह और दुमका की सीटें दी हैं. चौथी सीट जमशेदपुर या खूंटी होगी, इसपर बातचीत जारी है.लेकिन सवाल ये है कि चाईबासा और गोड्डा पर जारी गतिरोध थम गया है, क्या आरजेडी 3 के बजाए एक ही सीट से मान जाएगा.