ख़बर झारखंड : आज की सबसे बड़ी ख़बरें, 27 मई
May 27, 2019, 22:09 PM IST
अंधविश्वास और अत्याचार की दास्तां सरायकेला से सामने आई है .जहां दबंगों ने डायन बताकर 7 महिलाओं के साथ जो बर्बरता की उसे सुनकर आप कांप उठेंगे और सिर्फ महिलाओं पर नहीं 9 पुरुषों पर भी उन्होंने कहर ढाया. मामले में बवाल मचने के बाद 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया