भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए युवक ने की फायरिंग, वीडियो आया सामने
Nov 06, 2022, 18:55 PM IST
Bihar News: खगड़िया में भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ डांस करते हुए फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक युवक हाथ में देसी हथियार लिए डांसर के साथ अश्लील डांस करते हुए मंच से खुलेआम फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि राम सिंह के बेटे का जन्म चौथम थाने के हरदिया गांव में हुआ था. इस अवसर पर छठे दिन ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें राम सिंह के भाई कृष्णा सिंह ने मंच पर चढ़कर डांसर के साथ डांस किया. जमकर फायरिंग की. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक युवक के पैर में भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है, वीडियो के वायरल होने के बाद चौथम थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.