Khagaria में VIP नेता मुकेश सहनी का बड़ा बयान-`मुझे ना पावर चाहिए और ना ही कुर्सी चाहिए`
Feb 10, 2023, 12:33 PM IST
Bihar Politics : बिहार में सियासी घमासान और जुबानी जंग के बीच VIP नेता मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) का बड़ा बयान आया है...खगड़िया में मुकेश सहनी ने कह -'मुझे ना पावर चाहिए और ना ही कुर्सी चाहिए...बस बिहारियों की खुशी ही हमारी प्राथमिकता है'...देखिए पूरी ख़बर...